Sunday, June 17, 2007

मेरा पहला हिंदी का ब्लोग

यह मेरा पहला हिंदी का ब्लोग है मैं तो बस देख रहा था की गूग्ल हिंदी मैं ब्लोग लिखने मैं कितना सहायक है। अछा हे अब मैं कुछ ब्लोग हिंदी मैं भी लिखूंगा, लेकिन हिंदी मैं लिखना थोडा मुश्किल है।

अछा हो कि अब उर्दू मैं भी ब्लोग लिख पाऊँ तो।

अभी के लिए अलविदा। फिर मिलेंगे कुछ समय बाद।

2 comments:

उन्मुक्त said...

अरे हिन्दी में ही चिट्ठा लिखिये। यह बहुत आसान है। यहां देखिये कितने लोग हिन्दी में लिख रहे हैं।
ऐसे आप उर्दू में भी लिख सकते हैं पर उर्दू में बहुत कम लोग लिख रहें हैं।
आशा करता हूं हिन्दी चिट्ठाजगत में फिर मुलाकात होगी।

Anonymous said...
This comment has been removed by a blog administrator.